AIIMS रायपुर में ड्रोन सेवा का उद्घाटन : अब इमरजेंसी इलाज में ड्रोन की मिलेगी मदद

Raipur AIIMS, drone service, emergency treatment, CG health department
X
रायपुर AIIMS में ड्रोन स्वास्थ्य आउटरीच सेवाओं की शुरुआत की गई
स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और अन्य महत्वपूर्ण निकायों के सहयोग से कई स्वास्थ्य परियोजनाएं प्रारंभ की गईं।

रायपुर। आयुष मंत्रालय ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में 9वां आयुर्वेद दिवस गर्व के साथ मनाया। इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री ने अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के विस्तार के लिए कई स्वास्थ्य सुविधाओं की आधारशिला रखी।

AIIA के इस समारोह में राष्ट्रीय टीकाकरण सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए U-WIN पोर्टल का उद्घाटन किया गया, साथ ही Allied Healthcare Professionals पोर्टल, आयुष्मान भारत कार्ड वितरण और प्रमुख तृतीयक देखभाल संस्थानों से ड्रोन स्वास्थ्य आउटरीच सेवाओं की शुरुआत जैसी डिजिटल पहल भी शुरू की गई। स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और अन्य महत्वपूर्ण निकायों के सहयोग से कई स्वास्थ्य परियोजनाएं प्रारंभ की गईं।

तेजी से डिलीवरी होगी संभव

AIIMS रायपुर परिसर में, माननीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ड्रोन को ऑडिटोरियम के बाहर उड़ाने के लिए बटन दबाया। AIIMS रायपुर में ड्रोन सेवा की शुरुआत से वंचित क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की तेजी से डिलीवरी संभव होगी, जो स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और आयुष्मान भारत व अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनों का समर्थन करता है।

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ को मिलीं दो बड़ी सौगातें : पीएम ने CRIYN का किया शिलान्यास

अनुभव के बाद होगा सेवा का विस्तार

AIIMS रायपुर के कार्यकारी निदेशक और सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि, एक पायलट परियोजना के रूप में फिलहाल यह ड्रोन दवाओं का भार लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरसींवा तक जाएगा और AIIMS रायपुर में लैब विश्लेषण के लिए सैंपल लेकर लौटेगा। इस अनुभव के आधार पर राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय कर इसे हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा घोषित अन्य ‘ग्रीन ज़ोन’ क्षेत्रों तक विस्तारित किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में AIIMS रायपुर के संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story