रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा : हादसों को रोकने अब इंजन में 3.2 की जगह लगेगा कवच 4.0 

Vande Bharat Express, raipur, Chhattisgarh News In Hindi  Railway Board, prevent accidents
X
हादसों को रोकने रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा
देशभर में लगातार बढ़े रेल हादसों के बीच रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब कवच 3.2 की जगह कचव 4.0 अप्रूव हुआ है।

रायपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस में अब सुविधा के साथ सुरक्षा भी आधुनिक होगी। देशभर में लगातार बढ़े रेल हादसों के बीच रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब कवच 3.2 की जगह कचव 4.0 अप्रूव हुआ है। अब रेलवे ट्रेनों, स्टेशनों और ट्रैक पर कवच 4.0 लगा रहा है।

भारतीय रेलवे मौजूदा समय में करीब 52 वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है। इन सभी वंदे भारत ट्रेनों में कोच 3.2 लगा हुआ है, लेकिन कवच 4.0 मंजूर होने के बाद सभी वंदे भारत एक्सप्रेस को अपग्रेड किया जाएगा। जोन के अधिकारियों का कहना है कि इस काम में ज्यादा समय नहीं लगेगा। जल्द ही इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो जाएगा। नए सिस्टम से यात्रियों का काफी हद तक सफर सुरक्षित हो सकेगा।

बेहतर सुरक्षा के लिए बदलाव

देश में इस समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों के साथ ये ट्रेनें देश के सभी राज्यों को कवर कर रही हैं। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सफर के दौरान यात्रियों को सेफ्टी और सेक्योरिटी प्रदान करना भारतीय रेलवे की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में ट्रेन हादसों को रोकने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

पहाड़ी इलाकों से लेकर घने जंगलों तक ट्रायल

कवच 4.0 तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका ट्रायल पहाड़ी इलाकों से लेकर समुद्री तट तक और बर्फबारी वाले इलाकों से लेकर घने जंगलों तक किया जा चुका है। सभी इलाकों में इसका ट्रायल सफल रहने के बाद आरडीएसओ ने अप्रूवल दे दिया है। इसके बाद ही रेलवे मंत्रालय ने दो और रूटों पर लगाने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे में 20 हजार के करीब इंजन हैं। हर वर्ष करीब 5 हजार इंजनों पर कवच 4.0 लगाया जाएगा। इस तरह अगले चार साल में सभी इंजन कवच 4.0 से लैस हो जाएंगे। इसके साथ ही ट्रैक और स्टेशन प्वाइंट पर भी कवच 4.0 लगाया जाएगा। इन तीनों जगह कवच लगने के बाद ट्रेनों में टक्कर होने की संभावना खत्म हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story