गोसेवक हत्याकांड का विरोध : हिंदूवादी संगठनों ने रायपुर-जबलपुर मार्ग पर लगाया जाम, बंद है कवर्धा

protest against gosevak
X
लालपुर हत्याकांड के लेकर कवर्धा जिले को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद से विरोध प्रदर्शन जारी है।
हिंदूवादी संगठनों ने रायपुर-जबलपुर एन एच 30 पर चक्का-जाम कर लालपुर हत्याकांड का विरोध प्रदर्शन किया

संजय यादव/कवर्धा- लालपुर हत्याकांड के विरोध में कवर्धा जिले को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद से पंडरिया विहिप और बजरंगदल समाज के लोग रायपुर-जबलपुर एन एच 30 पर चक्का-जाम कर हत्या का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरसअल 20 जनवरी की रात गौसेवक साधराम की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद पुलिस ने हत्या के शक में एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं हत्या की घटना सुनते ही प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लालपुर गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी। इसके बाद दो दिन पहले परिजन कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और 5 लाख रुपये की चेक को वापस कर दिया गया। परिजनों की मांग है कि, गौसेवक साधराम की गला रेतकर हत्या की गई थी तो सभी आरोपियों के गले के बदले गले चाहिए और 1 करोड़ रुपये के अलावा घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को कहा है।

राहगीरों को हो रही दिक्कत

विरोध प्रदर्शन और चक्का-जाम के चलते राहगीरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों के पहिया थम गए हैं और काफी लंबी लाइन लगी हुई है।

2 बजे दी जाएगी श्रद्धांजलि

बता दें, दोपहर दो बजे कवर्धा शहर के सिग्नल चौक के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मामले में अहम बात यह है कि, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है। इसके बावजूद साधराम यादव के हत्यारों की सही आरोपियों की तलाश की मांग उठ रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story