पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं : राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा- प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है

PM Narendra Modi, Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri
X
मध्य प्रदेश दौरे पर PM मोदी: बुंदेलखंड को मिलेगी बड़ी सौगात, छतरपुर में कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव।
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 1 नवंबर को 24 साल पूरे हो गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर श्री मोदी ने लिखा कि, समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।

छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है

राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।

दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव भी मनाने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा है कि, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें। साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि, राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story