हड़ताल पर पंचायत सचिव संघ : शासकीय करण की मांग को लेकर अड़े, चरमरा गया ग्राम पंचायतों का काम 

Panchayat Secretary Association, strike, demand, governmentization, Simga news, chhattisgarh news 
X
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंचायत सचिव संघ के सदस्य
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर सिमगा ब्लॉक पंचायत सचिव संघ अपने शासकीय करण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।  

चंद्रप्रकाश टोंडे-सिमगा। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर सिमगा ब्लॉक पंचायत सचिव संघ अपने शासकीय करण की मांग को लेकर 17 मार्च से सिमगा के जनपद कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे ग्रामीण स्तर के पंचायतों का काम पूरी तरह से चरमरा गया है।

ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने काम कराने पंचायत भवन आने के बाद बिना काम हुए बेरंग लौट रहे हैं। सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जोहान दास भारती ने मीडिया को बताया कि, वो पिछले 28 सालों से कर्मचारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के मोदी की गारंटी वाली घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को 100 दिन के भीतर शासकीय करण करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अमल नहीं किया है। इसके चलते शासकीय करण की मांग पर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story