धन्यवाद ‘नजाकत’ : पहलगाम आतंकी हमले में बचाई 11 लोगों की जान, स्वास्थ्य मंत्री बोले- आपने मानवता की मिसाल पेश की

Pahalgam terror attack, Najakat saved lives of 11 people, Health Minister Shyam Bihari Jaiswal, chhattisgarh news
X
कश्मीर में 11 लोगों की जान बचाने वाला ट्यूरिस्ट गाइड नजाकत अहमद शाह
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के 11 लोगों की जान बचाने वाले नजाकत को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि, नजाकत ने मानवता की मिसाल पेश की।

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के दौरान मानवता की एक अनूठी मिसाल सामने आई है। स्थानीय निवासी नजाकत अहमद शाह ने अपनी जान की परवाह किए बिना छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के 11 लोगों की जान बचाई।

इस साहसिक कार्य के लिए हमले में बाल-बाल बचे भाजयुमो नेता अरविंद अग्रवाल के नजाकत को धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आपने अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी जान बचाई, हम नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे।

undefined

स्वास्थ्य मंत्री ने की नजाकत की सराहना

वहीं अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नजाकत अहमद की सराहना की है। मंत्री ने कहा कि, जब चारों तरफ गोलियां चल रही थीं और माहौल दहशत से भरा था, तब नजाकत ने बिना किसी डर के फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। नजाकत ने मानवता की मिसाल पेश की है।

आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का न कोई धर्म होता है और न ही मानवता। यह हमला इतिहास के काले पन्नों में दर्ज हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story