विपक्षी पार्षद नाराज : अपने वार्डों में काम नहीं होने का लगाया आरोप, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

Manendragarh News
X
विपक्षी पार्षदों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस के 6 पार्षदों ने संयुक्त रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरुण कुमार एक्का से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। 

रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़- नगर पंचायत खोंगापानी क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक में वार्षिक निविदा की तरफ से मरम्मत कार्य करवाये जाने और विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने के संबंध में कांग्रेस के 6 पार्षदों ने संयुक्त रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरुण कुमार एक्का से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

नगरवासियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही

नेता प्रतिपक्ष और पार्षद जगदीश मधुकर के नेतृत्व में नगर पंचायत खोंगापानी के उपाध्यक्ष और पार्षद विजय सिंह, कमलभान चौधरी, सरोज वकील चौधरी, पार्षद धर्मेन्द्र कोल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है कि, पिछले साल 2022-23 और साल 2023-2024 में वार्षिक निविदा टेंडर हुआ था। जिसमें किसी भी वार्डों में कोई कार्य नहीं किया गया। जिससे नगरवासियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिससे हर एक वार्ड के वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

letter

पार्षदों के वार्डों में मरम्मत कार्य नहीं हुआ

वार्ड क्र 1 से 15 तक कई वार्ड ऐसे हैं, जहां मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। इसी वजह से उस वार्ड के पार्षद और जनता आपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में मरम्मत कार्य या कोई निमार्ण कार्य नहीं किया गया है। जर्जर सड़क, जर्जर नाली, चबूतरे का निर्माण अति आवश्यक है।

स्ट्रीट लाईट लम्बे समय से खराब

ज्ञापन में कांग्रेसी पार्षदों ने लिखा कि, बरसात का मौसम आने वाला है। जिससे जीव जन्तु, जानवर, सांप का खतरा बना रहता है। विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाईट लम्बे समय से खराब है। जिससे वार्डवासियों की जान का खतरा हो सकता है। जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने की भी मांग की गई। इन सभी समस्याओं को लेकर कांग्रेस के 6 पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की है कि, जल्द से जल्द कार्य करवाया जाये जिससे नगरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और नगर की आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना होना पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story