ऑपरेशन विश्वास : सड़क हादसे कम करने सरगुजा पुलिस की पहल, NH 43 के ब्लैक स्पॉट का कर रही निरीक्षण 

Police inspecting black spots
X
ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करती पुलिस
सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट वाले जगहों पर बोर्ड लगाने और अन्य सड़क सुरक्षा उपायों के लिए चर्चा की है। 

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर से पत्थलगांव मुख्य मार्ग में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट वाले जगहों पर बोर्ड लगाने और अन्य सड़क सुरक्षा उपायों के लिए चर्चा की है।

इस दौरान संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट में घटना के कारणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत सरगुजा पुलिस आमनागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित सिलसिला, नवीन ढाबा झरगवा, कन्या हाई स्कूल बतौली, कुनकुरी घाट पुलिया, शांतिपारा हाई स्कूल, शांतिपारा पुलिया, सेदम हाई स्कूल पुलिया सहित अन्य क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया।

inspection team
निरीक्षण टीम

ब्लैक स्पॉट में शुरू किया गया सुधार काम

ए.एसपी अमोल सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों और उनके निदान के लिए चर्चा की गई। वहीं सड़क में तकनिकी सुधार के लिए भी काम किया जा रहा है। ब्लैक स्पॉट में बोर्ड लगाने, डामरीकरण कराने और सड़कों पर संकेत सहित वाहन स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने के लिए जगहों का चिन्हांकन किया गया। वहीं सड़कों में आवश्यक सुधार कराने का प्रस्ताव बनाकर काम शुरू किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story