राष्ट्रीय वन खेल : ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाखर का सीएम साय ने किया स्वागत, बोलीं- छत्तीसगढ़ में खेलों का माहौल बढ़िया 

CM Vishnudev Sai presenting the symbol
X
प्रतीक चिन्ह भेंट करते सीएम विष्णुदेव साय
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाखर विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया फॉरेस्ट मिट के समापन में शामिल हुई। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाखर रविवार को विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया फॉरेस्ट मिट के समापन में शामिल हुई। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया।

मनु भाखर ने कहा कि, मैं पहली बार छत्तीसगढ़ी आई हूं, मुझे स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बनने पर बेहद खुशी हुई। जहां खेल और खिलाड़ी होते हैं, वहां जाने का एक अलग ही मजा होता है। जो जीते हैं उन्हें ढेर सारी बधाई, लेकिन जो हारे हैं, मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि, हारने के बाद जीतने का अलग मजा होता है। आप हिम्मत ना हारें और आगे बढ़ते रहें।

बारनवापारा अम्यारण भी गई थी घूमने

उन्होंने आगे कहा कि, यहां खेलों का माहौल देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से अच्छे प्लेयर मिलेंगे और बहुत सारे खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में आएंगे। उनको बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाई। छत्तीसगढ़ में 44% भूमि फॉरेस्ट लैंड है और यहां से आने पहले मैं आज बारनवापारा भी गई थी।

ये वरिष्ठ रहे उपस्थित

ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट का समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा ने स्पोर्ट्स मीट के विनर्स को सम्मानित किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story