सामूहिक अवकाश पर छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल, शिक्षक भी देंगे साथ 

Officers and employees on strike over 5-point demands
X
5 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर
छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। राज्य के शिक्षक भी इनका साथ देंगे। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षक सामूहिक अवकाश पर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लेकर अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षक आज सामूहिक अवकाश पर हैं। केंद्र के समान डीए और लंबित एरियर्स सहित पांच मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे। शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से कई क्षेत्रों में स्कूल बंद रहेंगे।

हड़ताल के कारण कामकाज ठप

वहीं अधिकारी-कर्मचारियों के आंदोलन को के कारण आज सभी सरकारी कार्यालयों का कामकाज ठप हो गया। कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन ने राज्य व्यापी कलमबंद-कामबंद, तालाबंद का आव्हान किया है। जिसके कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है। वहीं स्कूल में भी स्कूलों में भी शिक्षक गायब नजर आए। कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले चौथे चरण का आंदोलन हो रहा है। इस आंदोलन में 100 से ज्यादा विभागों के प्रदेशभर के पौने पांच लाख कर्मचारी,अधिकारी शामिल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें...भारी बारिश से जशपुर जिले में तबाही : कई गांव टापू में तब्दील

मुख्यमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन

इंद्रावती भवन में भी कामकाज पूर्णरूप से बंद है जिसके कारण सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस आंदोलन के दौरान जिला और विकासखंडों में प्रदर्शन कर कर्मचारी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story