विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस : प्रेमप्रकाश पांडेय ने लगाई चुनाव याचिका, हलफनामे में जानकारी छुपाने का आरोप

प्रेमप्रकाश पांडेय और विधायक देवेंद्र यादव
X
प्रेमप्रकाश पांडेय और विधायक देवेंद्र यादव
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को और भाजपा ने प्रेमप्रकाश पांडेय को उम्मीदवार बनाया था। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने दुर्ग संभाग की भिलाई नगर विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्र कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को एक चुनावी याचिका के संबंध में बुधवार को नोटिस जारी किया है।

उक्त याचिका भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ने अधिवक्ता शैलेन्द्र शुक्ला के माध्यम से दायर की है। इस याचिका में देवेंद्र यादव के निर्वाचन को हलफनामे में संपत्ति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी और आपराधिक मामले छिपाने के आधार पर चुनौती दी गई है।

chhattisgarh
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय

अगली सुनवाई 20 मार्च को

प्रेम प्रकाश पांडेय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता को सुनने के बाद न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडेय की एकलपीठ ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 मार्च 2024 तय की। वकील ने दलील दी कि, आपराधिक मामलों और संपत्ति की जानकारी को दबाया जाना जन प्रतिनिधि कानून, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है, जिससे उम्मीदवार का निर्वाचन अवैध हो जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story