अमानक बीज से किसान को भारी नुकसान : 6 एकड़ खेत में उगाई फसल, पौधे लहलहाए पर नहीं निकला मूंग का एक भी दाना

Farmer running roller in the field
X
खेत में रोलर चलाता किसान
कवर्धा के पंडरिया में एक किसान ने निजी दुकान से मूंग के बीज खरीदे। जिसके बाद उसने खेत में बुआई भी की। लेकिन फसल में एक भी दाना नहीं निकला, जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के पंडरिया में एक किसान ने निजी दुकान से मूंग के बीज खरीदे। जिसके बाद उसने खेत में बुआई भी की। लेकिन फसल में एक भी दाना नहीं निकला, जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। किसान ने कृषि अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कंझेटा गांव के किसान कल्प चन्द्रवंशी ने पंडरिया के एक निजी खाद बीज दुकान से अपने 6 एकड़ जमीन में मूंग फसल के लिए उत्पादन के लिए बीज खरीदा था। उसने खेत में बाकायदा इसकी बुआई भी की थी। जिसके बाद मूंग की पौधा भी अच्छे से लहलहाने लगा। लेकिन फसल में एक भी दाना नही निकला। जिसके चलते किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिसके बाद पीड़ित किसान ने कृषि विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत करते हुए संबंधित दुकान और कंपनी पर कारवाई की मांग की है।

कृषि अधिकारी बोले- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर कृषि अधिकारी ने कहा कि, किसान की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। संबंधित बीज कंपनी से जवाब मंगाया गया है। उसके आधार पर आगे की कारवाई करने की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story