नवापारा में भाजपा-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन : दोनो दलों के सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी टोली के साथ पहुंचे नामांकन भरने

Navapara-Rajim, Congress candidates Swarnjit, BJP candidates Omkumari, nomination filed
X
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओमकुमारी साहू सहित भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन मंगलवार को नवापारा शहर में दिनभर गहमागहमी रही। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने रैली निकालकर नामांकन भरा। 

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। नवापारा में कांग्रेस और भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों ने मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के पूर्व दोनों ही दलों द्वारा एक तरह से शक्ति परीक्षण किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सभी 21 प्रत्याशी विधायक इंद्रकुमार साहू और प्रभारी अंजय शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा मार्केट नेहरू गार्डन में सुबह 11 बजे एकत्र हुए। यहां से सदर बाजार होते हुए ढोल-ढमाकों के साथ भीड़ भरी रैली रायपुर रोड स्थित निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना हुई। इस बीच बस स्टेण्ड के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। फिर यह रैली नाचते, गाते और नारेबाजी करते निर्वाचन कार्यालय पहुंची।

विधायक साहू के नेतृत्व में निकली भाजपा की रैली

यहां विधायक श्री साहू की मौजूदगी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओमकुमारी साहू सहित भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशी रवि साहू, देवेंद्र साहू, लोमेश्वरी साहू, लोकेश्वरी साहू, सहदेव कंसारी, संजीव कंसारी, महेश साहनी, सुजाता सोना, राजेश गिलहरे, सोहेंद्र साहू, बॉबी चांवला, भारत सोनकर, संतोषी कंसारी, जीना निषाद, नम्मु ठाकुर, निर्मला साहू, सचिन सचदेव, रूपेंद्र चंद्राकर, अनिता देवांगन, भूपेंद्र सोनी, दुकालु चक्रधारी ने एक-एक करके निर्वाचन अधिकारी रवि सिंह, सीएमओ प्रदीप मिश्रा के सामने अपना नामांकन दाखिल किया।

Congress candidates Swarnjit
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी स्वर्णजीत कौर सहित कांग्रेस के सभी पार्षद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा

धनेंद्र साहू ने की कांग्रेस की रैली की अगुआई

उधर कांग्रेस की शानदार रैली ढोल-ढमाकों के साथ पीसीसी के पूर्व चीफ पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू के नेतृत्व में निकली। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी स्वर्णजीत कौर सहित कांग्रेस के सभी 21 पार्षद पद के प्रत्याशी सुनील साहू, रामरतन निषाद, त्रिवेणी निर्मलकर, संध्या राव, महेश साहू, तरूण कंसारी, हेमंत साहनी, शीतल जगत, टिकेश्वर गिलहरे, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, रेखा तिवारी, रूक्मणी कंसारी, योगिता कंसारी, मानसिंह ध्रुव, सुनीता सोनकर, शालु ऐशानी, अनुप खरे, दिपाली राजपूत, सुरेंद्र साहू, अजय साहू ने नामांकन दाखिला किया।

शहर में दिनभर रही गहमागहमी

नामांकन दाखिला के पहले कांग्रेस की यह रैली कर्मा माता मंदिर पहुंची और यहां पूजा-अर्चना के बाद मेन रोड से रायपुर रोड स्थित तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत कौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी रामा यादव, दोनों दलों के प्रत्याशियों द्वारा एक ही दिन में कुछ समय के अंतराल में रैली निकाले जाने और नामांकन दाखिला किए जाने के कारण सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक गहमागहमी का वातावरण बना रहा। पूरे शहर की भीड़ बस स्टैण्ड से लेकर निर्वाचन कार्यालय तक देखी गई।

अध्यक्ष के 6 और पार्षद पदों के लिए 92 नामांकन दाखिल हुए

निर्वाचन अधिकारी रवि सिंग एवं प्रदीप मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक आखिरी और अंतिम दिवस तक अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन और 21 वार्डों के पार्षद पद के लिए 92 नामांकन दाखिल हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story