रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को दिलाई शपथ जाएगी। शनिवार को अवकाश वाले राज्यों में अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 जनवरी को सुबह 11 बजे शपथ दिलाने का निर्देश दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए सभी विभाग के सचिवों, संभाग आयुक्त और कलेक्टरों को पत्र जारी किया है।