नारायणपुर एसपी ने की घोषणा : आईईडी की सूचना देने वाले को पांच हजार का इनाम

Narayanpur SP Prabhat Kumar,  IED, Chhattisgarh News In Hindi,  Narayanpur News, Naxalite
X
माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की सूचना देने वाले को पुलिस 5 हजार रुपए का इनाम देंगे। यही नहीं, इस सूचना देने वाले के संबंध में पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

नारायणपुर। नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की सूचना देने वाले को पुलिस कप्तान 5 हजार रुपए का इनाम देंगे। यही नहीं, इस सूचना देने वाले के संबंध में पूरी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर को नक्सली मुक्त करने के आह्वान के बाद बस्तर में सुरक्षा बल के जवान बीहड़ों में घुसकर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर रहे हैं। वहीं, कई हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है।

गौरतलब है कि, पिछले दिनों हरिभूमि ने खबर प्रकाशित की थी, जिसमें नक्सलियों ने दावा किया था कि हमने जमीन के अंदर बम लगा रखा है। फोर्स के बढ़ते दबाव और नक्सलियों को मिल रही लगातार चोट से नक्सली संगठन में बौखलाहट इस कदर दिख रही है कि अब वे जंगलों और अंदरूनी इलाकों में जमीन के अंदर मौत का सामान दफन कर सुरक्षा बलों को टारगेट करने की कायराना करतूत कर रहे हैं। नक्सलियों की इस करतूत से ग्रामीण और मवेशी भी मारे जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में नारायणपुर में लगातार हुई चार घटनाओं से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है। वहीं तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। वहीं एक कुत्ते और एक भैंस भी बम की जद में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें...नक्सलियों का मंसूबा नाकाम : सुरक्षाबलों ने बरामद की 4 IED, BDS की टीम ने किया निष्क्रिय, देखिए VIDEO

पुलिस की ग्रामीणों से अपील

एसपी प्रभात कुमार ने उक्त घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की गई है कि क्षेत्र में आईईडी की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें, ताकि समय रहते आईईडी को निकाला जा सके। जिससे सुरक्षा बल, ग्रामीणों, विकास कार्य कर्मचारियों, शासकीय सेवकों एवं वन्य प्राणी को जान माल की हानि होने से बचाया जा सके। आईईडी की सही जानकारी देने जब्त करवाने वाले व्यक्तियों को 5000 रुपए तक की राशि इनाम में दी जाएगी एवं पहचान गुप्त रखा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story