पंचायत चुनाव : अरुण कुमार सार्वा ने चुनाव प्रचार किया तेज, लोगों से मांगा समर्थन 

Arun Sarva campaigning for the elections
X
चुनाव प्रचार करते अरुण सार्वा
नगरी पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अरुण कुमार सार्वा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जनता से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। 

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी जिले पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अरुण कुमार सार्वा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं और जनता से जनसंपर्क कर समर्थन मांग रहे हैं।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बिलभदर, दलदली (अ), दलदली (ब), कर्राघाटी, अरुण सार्वा ने सभी ग्रामीणों से भाजपा को अपना समर्थन देने और मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, आपका एक- एक वोट क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख सकता है। भाजपा को जिताएं और अपने गांव-समाज को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएं।

लोगों से किए कई वादे

अपने संबोधन में अरुण सार्वा ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद किसानों को आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं का अधिक लाभ मिलेगा। युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप्स के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। गांवों में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में चुनाव संचालक रवि दुबे ने मतदाताओं को योग्य प्रत्याशी के चुनाव की अपील की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story