नगर निगम का कारनामा : कई वर्षों तक भेजा नहीं, अब एक साथ जोड़कर थमा दिया 9 साल का डिमांड बिल

Municipal Corporation Raipur,  Railway land, Chhattisgarh News In Hindi , Ramnagar, Kalinga Nagar
X
नगर निगम रायपुर
शहर के रामनगर, कलिंग नगर में रेलवे की जमीन पर काबिज परिवारों को नगर निगम ने 9 साल का डिमांड बिल एक साथ भेज दिया है। 

रायपुर। नगर निगम रायपुर का एक नया कारनामा सामने आया है। शहर के रामनगर, कलिंग नगर में रेलवे की जमीन पर काबिज परिवारों को नगर निगम ने 9 साल का डिमांड बिल एक साथ भेज दिया है। इस डिमांड बिल को देखकर सभी परिवारों के होश उड़ गए हैं, क्योंकि इससे पूर्व इन परिवारों को कई वर्षों तक कोई डिमांड बिल जारी नहीं किया गया था। एकाएक इन परिवारों को 9 वर्ष का डिमांड बिल जारी किया गया है। ताज्जुब की बात यह है कि इस डिमांड बिल में संपत्ति कर नहीं लगाया गया है। इसके बावजूद परिवारों को 10 हजार से लेकर 21 हजार रुपए तक का डिमांड बिल भेजा गया है।

एकाएक हजारों रुपए का डिमांड बिल पाकर लोगों के होश तो उड़े हैं, साथ उन्हें इसका भुगतान करने की चिंता भी सताने लगी है। हजार रुपए लगाया गया है। इसके अलावा डिमांड बिल में यूजर चार्ज 360 रुपए, सामान्य जल कर 300 रुपए, समेकित कर 200 रुपए, शिक्षा कर 60 रुपए लगाया गया है। इस डिमांड बिल में पिछला बकाया के रूप में वर्ष 2016- 2017 की राशि भी जोड़ी गई है। पिछला बकाया की राशि किसी को साढ़े 5 हजार रुपए तो किसी को 12 हजार रुपए से अधिक भेजा गया है।

40 वर्षों से ज्यादा समय से यहां रहते हैं 100 से 150 परिवार

संतरामदास वार्ड क्रमांक 25 अंतर्गत रामनगर, कलिंग नगर में 40 वर्षों से अधिक समय यहां 100-150 परिवार निवासरत हैं। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि जिस जमीन पर उनके कच्चे-पक्के घर बने हुए हैं, वह जमीन रेलवे की है, इसलिए उनके घरों में नगर निगम द्वारा कभी डिमांड बिल भेजा नहीं गया। लोगों ने बताया कि नवंबर 2024 में उनके मोहल्ले में निगम ने घर-घर डिमांड बिल भेजा है। इस बिल में वर्ष 2016 से लेकर अब तक का बिल जोड़कर भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें... पंचायत और निकाय चुनाव : ढोलक, घंटी, चश्मा, फावड़ा मिला चुनाव निशान

केस 1

कर्मा चौक रामनगर निवासी पदम बाई ने बताया कि निगम का उनके घर भी डिमांड बिल आया है। यह बिल 10 हजार 52 रुपए का आया है, जिसमें सरचार्ज 3572 रुपए और पिछला बकाया 5560 रुपए जोड़ा गया है, जबकि पहले निगम से कोई डिमांड बिल आया नहीं था। अगर हर वर्ष बिल आता, तो हम उसका भुगतान भी करते, लेकिन अचानक 8-9 साल का बिल दे दिया गया है, जिसे भुगतान कैसे करें, इसकी चिंता सताने लगी है।

केस 2

कर्मा चौक रामनगर निवासी जगमोहन कुरें के घर में भी निगम का डिमांड बिल आया है। इस घर में रहने वाली महिला ने बताया कि उसे भी वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2024 तक का डिमांड बिल आया है, जिसमें 2026-27 का बकाया राशि 12384 रुपए के अलावा सरचार्ज 6989 एवं यूजर चार्ज 1560 रुपए, संपत्ति कर 203, समेकित कर 400, अन्य जल कर 300 रुपए आया है। इस तरह उसे 21 हजार 896 रुपए का बिल भेजा गया है।

केस 3

भारत नगर रामनगर निवासी भानुराम ने बताया कि उसके घर भी 10 हजार 108 रुपए का डिमांड बिल आया है। इसमें वर्ष 2016-17 का 5560 रुपए के अलावा सर चार्ज 3628 रुपए के अलावा अन्य कर शामिल है।

डिमांड बिल का भुगतान करने पुरानी रशीद लाने कहा जा रहा

लोगों ने बताया कि डिमांड बिल का भुगतान करने के लिए पुरानी रशीद भी साथ में लाने कहा जा रहा है, जबकि इससे पहले कई घरों में डिमांड बिल ही नहीं आया है। ऐसे में पुरानी रशीद कहां से लाएंगे, इसलिए मजबूरी में सभी को नए बिल के अनुसार ही भुगतान करना होगा।

नियम व आदेश के तहत दिए जा रहे डिमांड बिल

राजस्व निरीक्षक सहायक राकेश कुमार झंझोटे ने बताया कि, डिमांड बिल नियम और आदेश के तहत दिए जा रहे हैं। ज्यादातर परिवारों ने वर्ष 2016 से कर का भुगतान नहीं किया है, इसलिए जोड़कर उन्हें बिल भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story