एमपी के सीएम का छत्तीसगढ़ दौरा : रायपुर के पुरानी बस्ती में यादव समाज के दिवाली मिलन समारोह में होंगे शामिल

Madhya Pradesh CM Dr. Mohan Yadav
X
मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। शाम 4 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। 

रायपुर। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। शाम 4 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे पुरानी बस्ती के ठेठवार भवन जाएंगे। वहां यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह में शामिल होंगे। दक्षिण उपचुनाव को लेकर समाजिक संगठनों के साथ भी बैठक होगी।

डॉ. मोहन यादव पुरानी बस्ती से राज्योत्सव स्थल रवाना होंगे। राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। राज्योत्सव में शामिल होने के बाद भोपाल रवाना होंगे।

diwali get-together
दिवाली मिलन समारोह

राज्योत्सव 2024 का आज से होगा आगाज

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का आज से आगाज होगा। राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नवा रायपुर अटल नगर में होगा। समारोह का उद्घाटन 4 नवम्बर को शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

राज्योत्सव के लिए दर्शकों को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार परिसर तूता में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दर्शकों को 4 से 6 नवंबर तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। चार तारीख से दोपहर तीन बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story