एमपी के सीएम पहुंचे छत्तीसगढ़ : राज्योत्सव में होंगे चीफ गेस्ट, बोले- दोनो राज्य अब भी सगे भाई की तरह

MP, CM Dr. Mohan Yadav, Chhattisgarh Rajyotsav, Opening ceremony
X
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव
छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव सोमवार की शाम से शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट एमपी के सीएम मोहन यादव छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं।

रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रायपुर पहुंच गए हैं। वे यहां राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इससे पहले वे पुरानी बस्ती में यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अब भी सगे भाई की तरह हैं। छत्तीसगढ़ आकर अपने आप को धन्य मानता हूं। उन्होंने कहा कि, बीच में पांच साल के लिए कांग्रेस की सरकार आ गई थी तो विकास में अवरोध हुआ था, लेकिन अब सारे अवरोध दूर हो गए हैं। श्री यादव ने कहा कि, सभी सेक्टर में हमारी सरकार काम कर रही है। मैं और भी छत्तीसगढ़ आऊंगा, बहुत सारे ऐसे विषय हैं जो कॉमन हैं।

हाथियों पर सीएम आर वनमंत्री से करेंगे बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि, फॉरेस्ट के टूरिज्म को लेकर भी बहुत सारे काम हैं। रिजर्व फॉरेस्ट में भी बहुत सारा काम है। हाथियों के मामले पर CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हाथियों ने बसेरा कर लिया है। हाथियों के जीवन में भी अमन चैन रहे, जन- जीवन में कोई परेशान न हो इसके लिए मुख्यमंत्री और वन मंत्री से बात करके रास्ता निकालेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story