जन्मदिन पर मंदिरों में पहुंचे अनुज : विधायक बोले- मैं क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरूँगा

MLA Anuj Sharma
X
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अनुज शर्मा
खरोरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिगड्डा चौक में गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विधायक अनुज शर्मा का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।  

सूरज सोनी - खरोरा । छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय अभिनेता और धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर सहित विधानसभा क्षेत्र में विधायक अनुज शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। गुरूवार को खरोरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिगड्डा चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विधायक अनुज शर्मा का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खरोरा के तिगड्डा चौक में आम लोगों को भंडारा सहित ठंडा पेयजल और मिष्ठान वितरण किया गया। वहीं मंच पर विधायक अनुज शर्मा के हाथों केक कटवाकर बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।

इस दौरान मंच पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता वेदराम मनहरे, राजीव अग्रवाल, नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, नवीन अग्रवाल,शिवशंकर वर्मा ने लोगों को संबोधित किया। विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, आप लोगों का छोटा भाई हूँ, इसलिए आप लोगों का प्यार मुझे मिलता हैं, लेकिन आज मेरे जन्मदिन पर आप लोगों के अपार प्यार, स्नेह को देखकर मैं अभिभूत हूँ इसके लिए मैं सदा आप लोगों का ऋणी रहूँगा। उन्होनें कहा कि, मुझ पर विश्वास किया हैं, मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूँगा और आने वाले पाँच वर्षों में खरोरा की सुरत बदलेंगी ये मेरा वादा है।

 MLA Anuj Sharma
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अनुज शर्मा का मनाया जन्मदिन

ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता टिकेश्वर मनहरे, सूरज सोनी, रमेश बघेल, तेजराज पाल, दुलेश साहू, दुष्यंत साहू, कमलेश बंसल, रमेश शर्मा, भरत पंसारी, सचिन अग्रवाल, सुनील नायक, सुरेन्द्र वर्मा, अनिल सोनवानी, योगेश चंद्राकर, अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story