छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक : डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ की स्वीकृति

railway line
X
डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली
छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक में डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता वाले खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20 वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न खनिज परियोजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए राशि स्वीकृत की गई।

खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक से पहले सीएम साय ने अधिकारियों से निर्णय सहित राशि के उपयोग के संबंध में जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने निधि में उपलब्ध राशि को ध्यान में रखते हुए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की परिकल्पना पर विचार किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन को डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए भू-अर्जन और प्रारंभिक निर्माण काम के लिए 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

20 करोड़ की अतिरिक्त राशि दिए जाने का लिया गया निर्णय

इसके अलावा संचालनालय भौमिकी और खनिकर्म के खनिज अन्वेषण, ब्लॉक नीलामी, आईटी आधारित नियमन के लिए 83 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में राज्य में खनिज राजस्व में वृद्धि की संभावनाओं के अध्ययन कार्यवाही और खनन क्षेत्र में सुधार के लिए विशेषज्ञ संस्थाओं की सेवाएं लेने के लिए 20 करोड़ रुपए के अतिरिक्त राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें...दाबेली वाले ने आटो चालक को मारा चाकू : मामूली विवाद ने लिया था हिंसक रूप

राजस्व को 5 % राशि रखी जाती है आरक्षित

गौरतलब है कि, खनिज विभाग हर साल प्राप्त होने वाले कुल खनिज राजस्व की 5% राशि खनिज विकास निधि मद में आरक्षित रहती है। निधि से सलाहकार समिति के अनुशंसा अनुसार संचालनालय भौमिकी और खनिकर्म, सीएमडीसी, रेल, सड़क परिवहन और खनन क्षेत्र में जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए राशि प्रदान की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story