चांडक कॉम्प्लेक्स के कमर्शियल गोदाम में लगी भीषण आग : 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

photo of the scene
X
घटनास्थल की तस्वीर
रायपुर के फाफाडीह स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स के आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में भीषण आग लग गई। 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

रायपुर। रायपुर के फाफाडीह स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स के आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में भीषण आग लग गई। 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। नगर निगम और निजी प्लांटों की 15 दमकल वाहनों ने करीब 50 से ज्यादा फेरे में काबू पाया। 3 दमकल वाहन इलाके को चिल्ड करने में जुट गई है। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार, चांडक कॉम्प्लेक्स के आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में भीषण आग लग गई। आगजनी में गोदाम में रखा कबाड़ का पुराना सामान जलकर खाक हो गया। रिहायशी इलाके में कमर्शियल गोदाम में हुई आगजनी से सिस्टम पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। अभी तक आगजनी के कारण का पता नहीं चल सका है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story