एमसीबी जिले का नाम बदलने की मांग : व्यापारी ने रखा हसदेव नाम रखने का प्रस्ताव, जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा पत्र

X
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले का नाम बदलने की मांग सामने आई है। स्थानीय नागरिक ने इस जिले का नाम हसदेव रखने का प्रस्ताव रखा है।
रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले का नाम बदलने की मांग सामने आई है। स्थानीय नागरिक राधेश्याम अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिले का नाम हसदेव रखने का प्रस्ताव दिया है।
पत्र में कहा गया है कि, वर्तमान नाम मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर न केवल लंबा है, बल्कि बोलने और सुनने में भी अटपटा लगता है। इसके स्थान पर क्षेत्र की पवित्र नदी हसदेव के नाम पर जिले का नामकरण करने से यह छोटा और प्रतिष्ठित होगा।

नाम परिवर्तन के लिए भेजे गए पत्र
उल्लेखनीय है कि, पहले इस जिले का नाम केवल मनेन्द्रगढ़ था। बाद में इसमें चिरमिरी और भरतपुर को जोड़ा गया। नाम परिवर्तन के लिए भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।
