बुजुर्गों संग बांटी खुशियां : कालेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए समझाया परिवार में बुजुर्गों का महत्व

Manendragarh, College students, Street play presented, Diwali, Old age home, elders
X
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी
मनेंद्रगढ़ में कालेज के छात्र-छात्राओं ने दीपावली का पर्व वृद्धाश्रम में मनाया। नगर भ्रमण कर रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को जागरूक किया। 

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में डॉ. आरएनएस शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों ने इस बार दीपावली पर्व को विशेष रूप से मनाने का अनूठा प्रयास किया। छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण कर रैली निकाली और भगत सिंह तिराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि, वे अपने माता-पिता और बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में छोड़ने के बजाय उन्हें घर में स्नेह और सम्मान के साथ रखें।

छात्र-छात्राओं बुजुर्गों को भेंट किए उपहार

दीपावली की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने बुजुर्गों को नए कपड़े, गर्म हीटर, फल, और मिठाई उपहार में भेंट किए। अपने बीच युवाओं को पाकर वृद्धजनों के चेहरे पर हर्ष और सम्मान की भावना स्पष्ट झलक रही थी। इस प्रयास ने समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और अपनत्व का संदेश फैलाने का कार्य किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story