शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब : प्रदेशभर के मंदिरों में की जा रही विशेष पूजा- अर्चना, हटकेश्वरनाथ महादेव का किया गया विशेष श्रृंगार

hatkeshwar mahadev
X
रायपुर स्थित भगवान हटकेश्वरनाथ महादेव का किया गया विशेष श्रृंगार
महाशिवरात्रि के महापर्व पर छत्तीसगढ़ के शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा- अर्चना की जा रही है। रायपुर, राजिम समेत प्रदेशभर के प्राचीन शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धूमधाम से महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रदेशभर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना की जा रही है वहीं सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी रायपुर के प्राचीन हटकेश्वर महादेव, राजिम स्थित कुलेश्वर महादेव समेत अन्य प्राचीन मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है।

Temples
शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

हटकेश्वरनाथ महादेव का किया गया विशेष श्रृंगार

राजधानी रायपुर के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि का उत्साह देखते को मिल रहा है। भक्त भगवान शिव की पूजा करने और जल चढ़ाने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। यहां के प्राचीन मंदिरों में से एक भगवान हटकेश्वरनाथ महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार किया गया है। सुबह से ही भक्त हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Temple
बलौदाबाजार जिले का प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर

भगवान कुलेश्वरनाथ मंदिर में पहुंच रहे भक्त

त्रिवेणी संगम नगरी में राजिम कुम्भ कल्प का आज समापन होगा। शिवरात्रि के अवसर पर नागा साधुओं, संतों की पेशवाई निकल गई है। साथ ही देशभर से आए हुए साधू- संतों ने शाही स्नान किया। यहां पर त्रिवेणी संगम के बीच स्थित भगवान कुलेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी है। भक्त संगम में स्नान के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

devotee
भगवान शिव की पूजा- अर्चना करते हुए भक्त

प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में की जा रही विशेष पूजा- अर्चना

बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। सिद्धेश्वर मंदिर, जो छठवीं शताब्दी का प्राचीन मंदिर है, विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना हुआ है। जिले के कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया है, जिनमें ग्राम जारा का मेला प्रमुख है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

rajim
राजिम में महाशिवरात्रि के पर्व पर संतों की निकली पेशवाई

भूतेश्वरनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

महाशिवरात्रि के अवसर पर गरियाबंद जिले में स्थित प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशभर से श्रद्धालु भूतेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि, यह शिवलिंग धरती से स्वयं प्रकट हुआ है। यह भी मना जाता है कि, यह शिवलिंग साल दर साल बढ़ रहा है। हर साल महाशिवरात्रि पर जब नाप किया जाता है तो शिवलिंग आधा इंच बढ़ा रहता है।

mp santosh pandey
परिवार के साथ भोरमदेव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सांसद संतोष पाण्डेय

कवर्धा के शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि के अवसर पर कवर्धा जिले में भी सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। शहर के पंचमुखी बुढ़ा महादेव, भोरमदेव मंदिर समेत अभी शिवालयों में भक्तों की लंबी लाईन लगी है। महाकाल की बारात और शिव गौरी विवाह का भव्य आयोजन होगा। पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर से बारात निकलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story