सांसद रुपकुमारी मिलीं गडकरी से : क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए सौंपा मांग पत्र

Mahasamund MP Roopkumari Choudhary meeting Union Minister Nitin Gadkari
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करती महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी
महासमुंद की सांसद रुपकुमारी चौधरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। जहां उन्होंने महासमुंद लोकसभा के विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा।

मनहरण सोनवानी- बसना। छत्तीसगढ़ के महासमुंद की सांसद रुपकुमारी चौधरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। जहां उन्होंने महासमुंद लोकसभा के विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा। मुख्य मांगो में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 353 जो महासमुंद, बागबाहरा के रास्ते ओड़िशा को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग महासमुंद, बागबाहरा शहरों में दुर्घटनाओं को टालने, सुगम बनाने की दृष्टि से बाईपास की मांग की। सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने डीपीआर की प्रक्रिया प्रारंभ करने संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया।

विधायक अजय चंद्राकर ने दिल्ली में की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर वापिस लौट चुके हैं। उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, रेल, शिक्षा, श्रम और रोजगार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों को केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष रखा। जिन पर सकारात्मक चर्चा हुई और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन मिला।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर की चर्चा

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्होंने सड़क कनेक्टिविटी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। साथ ही भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से विशाखापट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में कुरूद में एकरेखन फीडर रूट कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया। यह संवाद क्षेत्र के प्रगति पथ को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दिल्ली से लौटने के बाद विधायक चंद्राकर कल दोपहर 12 बजे पुरानी मंडी कुरुद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रैक पॉइंट की मांग दोहराई

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने कुरूद विधानसभा के ग्राम उमरदा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। इसके साथ ही वर्चुअल कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक लैब की सुविधाएं प्रदान करने का भी अनुरोध किया। मंत्री ने इस परियोजना को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया, जो क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगा। इसके बाद विधायक अजय चंद्राकर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की और कुरूद विधानसभा के ग्राम अटंग में रैक पॉइंट निर्माण की मांग की, जिससे क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क में सुधार होगा और स्थानीय जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। मंत्री ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें... दिल्ली पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

धर्मेंद्र प्रधान- मनसुख मंडाविया से की मुलाकात

विधायक चंद्राकर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की, जिसमें शिक्षा, कौशल विकास और अन्य योजनाओं पर गहरी चर्चा हुई। मंत्री ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया, जो क्षेत्र के। युवा और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। विधायक चंद्राकर ने श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की और कुरूद विधानसभा के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। इन सभी मुलाकातों से यह स्पष्ट हुआ कि केंद्रीय मंत्रियों से की गई सार्थक चर्चा और उठाए गए मुद्दे कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विधायक अजय चंद्राकर की यह पहल क्षेत्र के लिए विकास की नई दिशा तय करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story