ट्रक में भरा मिला नशीला पदार्थ डोडा : मुर्रा की बोरियों के नीचे छुपा था दो क्विंटल से ज्यादा डोडा

Singhora police
X
महासमुंद जिले की सिंघोड़ा थाने की पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक से लगभग 22 लाख रुपयों को नशीला पदार्थ डोडा बरामद किया है।

मनहरण सोनवानी- बसना। छत्तीसगढ़ के महासमुन्द्र जिले की पुलिस लगातार चेंकिग अभियान चला रही है। सोमवार की इसी दौरान पुलिस ने नेशनल हाईवे के किनारे लावारिस हालत में खड़े ट्रक की जांच की। जांच में ट्रक के अन्दर मुर्रा की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा गया 2 हजार 2 सौ 40 किलो डोडा बरामद हुआ। बरामद डोडा की कीमत 22 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

22 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार

वहीं कुछ दिन पहले ही महासमुंद में पुलिस ने 22 लाख कैश के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ओडिसा से महासमुंद की ओर नगदी लेकर आ रहे थे। तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान के पकड़ लिया। कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर कैश को जब्त कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें...एक्शन में पुलिस : 6 ढाबा मालिकों पर कसा शिकंजा, शराब परोसने वालों पर की गई कार्रवाई

कवर्धा में दो करोड़ कैश किया गया था जब्त

उधर, कवर्धा जिले के चिल्फ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर कार में 2 करोड़ 27 लाख से अधिक राशि परिवहन करते दो युवक को हिरासत लिया है। मामला चिल्फ़ी थाना क्षेत्र का है। चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर कार में बड़ी संख्या में दो युवक राशि लेकर जा रहे है। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने कैश को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story