अनुकंपा नियुक्ति का रास्ता साफ : दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने की सीएम साय से मुलाकात, जताया आभार

Family members of deceased teachers with CM Vishnudev Sai
X
सीएम विष्णुदेव साय के साथ दिवंगत शिक्षकों के परिजन
दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति की घोषणा के बाद आज उनके परिवार ने सीएम साय से मुलाकात की और उनका आभार जताया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया है कि, दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। शनिवार को दिवंगत शिक्षकों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि, हमें लम्बे संघर्ष के बाद आज यह सम्मान मिला है। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री ने हमारी पीड़ा समझी और बड़ी राहत देने का काम किया है। सीएम श्री साय ने भी सभी बहनों को शुभकामनाएं दी और कहा कि, हमारी सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि, सीएम विष्णदेव साय की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्णय लिया गया था। दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ के आश्रित अनुकंपा नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे थे। संघ के सदस्यों ने बताया कि, दिवंगत शिक्षकों के परिजनों द्वारा पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में 300 से अधिक दिनों तक लगातार आंदोलन किया गया था। जिसमें उन्होंने अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांगे रखी थी।

सीएम साय ने खोला नियुक्ति का रास्ता

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे लम्बे संघर्ष का सुखद परिणाम अब सामने आया है। सीएम श्री साय की सरकार ने दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजनों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का रास्ता खोल दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story