नामांकन का आखरी दिन : गाने-बाजे के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, बड़ी संख्या में महिलाएं रहीं मौजूद

Last day of nomination, Congress, bjp, Lormi Nagar Palika, Mungeli News, chhattisgarh news
X
गाने-बाजे के साथ नामांकन फार्म भरने पहुंचे कांग्रेसी
लोरमी नगर पालिका में कुल 18 वार्ड में पार्षद सहित अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर लिया है।

राहुल यादव- लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका में कुल 18 वार्ड में पार्षद सहित अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशियों ने डिफ्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा किया था। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल दास सहित 18 पार्षद प्रत्याशियों ने बाजे-गाजे के साथ रैली के रूप में मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है। जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिलाएं सहित स्थानीय लोग शामिल रहे।

बता दें कि, लोरमी नगर पालिका में इस बार भाजपा से दो बार पार्षद रहे सुजीत वर्मा तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में नगर पंचायत लोरमी के अध्यक्ष रहे अनिल दास को चुनावी मैदान पर उतारा है। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता जोरों से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।

प्रत्याशी अनिल दास ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल दास ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि, नगर में विकास अधूरा दिखाई दे रहा है। सीसी रोड में जमीन रगड़ने पर धूल उड़ रहा है, गुणवत्ता का अभाव और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। चंद लोग बैठकर वहां सरकारी पैसे का बंदरबाट कर रहे हैं। आवास योजना, नगर विकास, विद्युत व्यवस्था जलप्रदाय के सामग्री के संबंध में खेला चल रहा है।

हम तो साधारण किसान और सेवक हैं - अनिल दास

प्रत्याशी अनिल दास ने आगे कहा कि, मुझे पूरी उम्मीद है यहां की जनता मुझे फिर से एक बार मौका देगी। मेरा 5 साल का कार्यकाल निर्विवाद रहा है। किसी भी चीज के लिए मेरे ऊपर कोई दाग नहीं लगा है। शासक तो वे लोग हैं जो जिप्सी में बैठकर कलगी बांध के रोड शो कर रहे थे हम लोग तो साधारण किसान परिवार और सेवक लोग हैं, जनता सेवक के रूप में इसबार भी आशीर्वाद देगी।

इसे भी पढ़ें : निकाय चुनाव : भाजपा प्रत्याशी अशोक जैन और कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र जायसवाल ने भरा नामांकन, समर्थकों में खुशी का माहौल

अब तक 54 लोगों ने पार्षद पद के लिया नामांकन फॉर्म

नामांकन की आखरी तारीख को लेकर एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि, अब तक 54 लोगों ने पार्षद पद के लिए नामांकन फार्म लिया है। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा मिलकर 36 पार्षद प्रत्याशी सहित कुछ वार्डों से अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सहित तीन अध्यक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म भरा है, जिसकी स्कूटनी कल की जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के 31 तारीख को नाम वापसी और ई सिंबाल वितरण का कार्य किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story