जशपुर के मजदूर ने जीता 1 करोड का ईनाम : IPL में ड्रीम इलेवन के लिए बनाई उसकी टीम को मिले सबसे ज्यादा पाइंट्स

Labourer won Rs 1 crore, Dream Eleven fantasy cricket platform, Jashpur news, chhattisgarh news 
X
जगरनाथ सिंह सिदार ने जीते 1 करोड़ रुपये
जशपुर जिले के पत्थलगांव के एक किसान के बेटे जगरनाथ सिंह सिदार ने ड्रीम इलेवन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। 

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के एक किसान के बेटे जगरनाथ सिंह सिदार ने Dream 11 फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। आदिवासी समाज के जगरनाथ को यह शानदार सफलता उन्हें 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में मिली, जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट समझ और रणनीति के दम पर टीम बनाई थी। जगरनाथ ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में जे. डफी को कप्तान और एच. राउफ को वाइस-कप्तान बनाया था। उनकी टीम ने कुल 1138 पॉइंट हासिल किए, जिससे वह टॉप पर पहुंच गए और उन्हें एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीतने का मौका मिला।

गोढ़ीकला गांव निवासी जगरनाथ की इस उपलब्धि के बाद उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर के बाहर बधाई देने वालों की भीड़ जमा हो गई है। लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और जगरनाथ की कामयाबी पर गर्व कर रहे हैं। जगरनाथ ने बताया कि, उन्होंने अभी तक अपने खाते से 7 लाख रुपये विड्रॉ कर लिए हैं और धीरे-धीरे बाकी पैसे भी आ रहे हैं। जीत की खुशी के साथ उन्होंने अपने भविष्य की योजनाएं भी साझा कीं। उन्होंने कहा, हमारे कच्चे घर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान पास हुआ था, जिसे अब हम और बड़ा और पक्का बनाएंगे। मेरे पिता का अच्छे से इलाज करवाएंगे और खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदेंगे ताकि हमारी खेती आसान हो सके।

मेहनत, क्रिकेट की समझ और सही निर्णय से चमकी किस्मत

जगरनाथ की यह सफलता इस बात का उदाहरण है कि, मेहनत, क्रिकेट की समझ और सही निर्णय से किस्मत भी चमक सकती है। उन्होंने कहा, मैंने कभी सोचा नहीं था कि, मुझे इतना बड़ा मौका मिलेगा। यह जीत मेरे और मेरे परिवार के लिए सपने पूरे करने जैसी है। जगरनाथ की यह जीत गांव के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है। अब गांव के लोग भी Dream 11 में अपनी किस्मत आजमाने की बातें कर रहे हैं। यह घटना साबित करती है कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं और उन्हें पूरा किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story