कोरबा में बदमाशों के हौसले बुलंद : दबंगों ने विधायक प्रतिनिधि को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल 

Woman assaults MLA representative
X
विधायक प्रतिनिधि से मारपीट करती महिला
कोरबा में दंबगों के हौसले इस कदर हैं कि, उन्होंने उद्योग मंत्री के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को सरेआम तमाचा जड़ दिया. जमीन के विवाद को लेकर हंगामा हुआ था। इस मारपीट का वीडियो जमकर हो रहा है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में दंबगों के हौसले इस कदर हैं कि, उन्होंने उद्योग मंत्री के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को सरेआम तमाचा जड़ दिया। जमीन के विवाद को लेकर हंगामा हुआ था। इस मारपीट का वीडियो जमकर हो रहा है। पीड़ित विधायक प्रतिनिधि ने मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत मंत्री लखनलाल देवांगन से भी की गई है। मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके के दादर गांव की यह घटना है।

जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि, दबंगों ने विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को सरेआम तमाचा जड़ दिया। दबंगों और विधायक प्रतिनिधि के बीच हो रहे विवाद का बीच-बचाव करने के बाद लोग वीडियो बनाते रहे। पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद करने और वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया है। दंबगों के अलावा कुछ महिलाओं ने भी विधायक प्रतिनिधि के साथ अभद्रता की है। जमीन को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच एक दंबग ने विधायक प्रतिनिधि को थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर के लिए सभी अवाक रह गए।

विधायक प्रतिनिधि ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत

इस घटना के बाद ना तो किसी ने बीच बचाव किया और ना ही दंबगों का विरोध ही किया। दंबगों की दबंगाई के बीच एक और शर्मनाक घटना घटी। एक महिला आगे आई और विधायक प्रतिनिधि की लकड़ी से पिटाई कर दी। घटना के बाद विधायक प्रतिनिधि ने मानिकपुर पुलिस चौकी में दबंगों और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी विधायक प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने मंत्री लखनलाल देवांगन को दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story