कवर्धा में कांग्रेस का प्रदर्शन : कार्यकर्ताओं ने की डिप्टी सीएम कार्यालय के घेराव की कोशिश, पुलिस के साथ धक्का -मुक्की

Activists moving forward by jumping over the barricade
X
बैरिकेट कूदकर आगे बढ़ते कार्यकर्ता
कानून व्यवस्था और लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस ने कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव कर रही है। कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। 

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था और लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस ने कवर्धा में सोमवार को बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित किया है। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़े, जिन्हें बीच में ही रोकने की कोशिश जारी है। कार्यकर्ताओं ने पहला बैरिकेट तोड़ दिया है और अब वे दूसरा बैरिकेट की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।

दरसअल, लोहारीडीह कांड को लेकर कवर्धा के गांधी मैदान में आज कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया है। जहां इसमें शामिल होने के लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता पहुंचे। वहीं मंच पर मृतक शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू के परिवार के लोग और उनके बच्चे भी मौजूद हैं। घेराव के पहले सभा हुई और उसके बाद कार्यकर्ता बड़े नेताओं की अगुवानी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय घेराव करने निकल पड़े। प्रदेश में बढ़ते अपराध और लोहारीडीह कांड को लेकर कांग्रेस यह प्रदर्शन कर रही है।

बघेल ने मृतक के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मृतक शिवप्रसाद साहू के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, शिवप्रसाद के बच्चों को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा धमकी दी जा रही है उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। उनके परिवार की सुरक्षा के लिए वह डीजी को पत्र लिखने की बात कहते हुए ल़हारीडीह कांड पर एसाईटी का गठन और हाईकोर्ट के सीटींग जज से जांच करने की मांग रखी है।

बैज ने मामले को दबाने का लगाया आरोप

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले को दबाने की कोशिश की। शिवप्रसाद साहू की मौत को आत्महत्या बताया गया। जबकि उनकी बेटी लगातार कहती रही कि उनके पिता की हत्या हुई है। लेकिन सच अब सबके सामने आ चुका है।‌ इसके बावजूद बीजेपी के लोग गांव वालों को डरा रहे हैं। आज कवर्धा जल रहा है जिसके जिम्मेदार यहां के विधायक और गृहमंत्री विजय शर्मा ही है।

छावनी में तब्दील हुआ पूरा शहर

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे कवर्धा शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस द्वारा जगह- जगह पर बैरिकेड लगाए गए हैं और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़ें... सड़क पर आया उपासने परिवार का झगड़ा : बड़े भाई जगदीश ने सच्चिदानंद को सड़क पर मारा थप्पड़, लगाया डकैती का आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story