सुदूर बनांचल में अब बजेगी फोन की घंटी : कांवड़गांव और मुतवेंडी वासियों को दीपावली पर मिली बड़ी सौगात

Kanwargaon-Mutvendi, Communication facility, Jio mobile tower installed
X
कांवड़गांव और मुतवेंडी गांवों में जिओ के मोबाइल टॉवर स्थापित किए
बीजापुर जिले के दो संवेदनशील गांवों, कांवड़गांव और मुतवेंडी, में संचार सुविधा का विस्तार किया गया है। गांवों में अब जिओ के मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं। 

श्याम कारकू -बीजापुर। दीपावली के शुभ अवसर पर बीजापुर जिले के दो संवेदनशील गांवों, कांवड़गांव और मुतवेंडी में संचार सुविधा का विस्तार किया गया है। इन गांवों में अब जिओ के मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं। इससे स्थानीय निवासियों के लिए मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस महत्वपूर्ण पहल से इन ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल की घंटी बजनी शुरू हो जाएगी और लोग आसानी से एक-दूसरे से संपर्क कर सकेंगे।

जिले में संचार सेवा का विस्तार

जिले में संचार सेवा के इस विस्तार से ग्रामीणों को न केवल मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलेगा, बल्कि पुलिस और प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। इन दोनों गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कैंप की भी स्थापना की गई है। इसके साथ ही, सड़क और आवागमन की सुविधाएं भी बहाल कर दी गई हैं, जिससे इन गांवों का बाहरी क्षेत्रों से संपर्क और भी मजबूत हुआ है।

इसे भी पढ़ें...स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुली : सरगुजा में फिर दिखा प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को कांवर पर ढोने का दृश्य

गांवों के लोग संपर्क में रह सकेंगे

इस पहल से न केवल संचार सुविधा में सुधार होगा बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में भी सुधार होगा। अब इन गांवों के लोग न केवल संपर्क में रह सकेंगे, बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी तुरंत सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story