हरिभूमि डॉट कॉम की खबर पर एक्शन : बच्चों की मेहनत पर अय्याशी करने वाला शिक्षक निलंबित, डीईओ ने जारी किया आदेश

kanker, durgukondal block, Palachur primary school, students, chherchhera, drunken teacher suspended
X
शराबी शिक्षक निलंबित
छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकपर्वों में से एक छेरछेरा पर स्कूली बच्चों द्वारा डंडा नाचकर एकत्र किए गए धान को बेच डालने वाला शिक्षक निलंबित कर दिया गया।

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बच्चों द्वारा एकत्र किए गए धान को बेचकर दारू पी जाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने दारूबाज शिक्षक को निलंबित कर दिया है। स्कूल में शराब के नशे में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला में पदस्थ था दारूबाज शिक्षक रामकुमार कोमरे।

उल्लेखनीय है कि, कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड के प्राथमिक शाला पलाचुर से एक वीडियो सामने आया था। जहां शराबी शिक्षक ने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया। शिक्षक रामकुमार कोमरा प्राथमिक शाला पलाचुर में पदस्थ है। वह रोज शराब के नशे में आता है। हद तो तब हो गई, जब इसने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया। बताया जाता है कि, शिक्षक रामकुमार कोमरा रोज शराब के नशे में स्कूल आता है। मना करने के बाद भी, उसनें अपनी हरकतों को बंद नहीं किया है।

kanker drunken teacher suspended

सरगुजा कलेक्टर ने लखनपुर में शराबी शिक्षक को किया सस्पेंड

वहीं सरगुजा जिले के लखनपुर जिला पंचायत के लब्जी गांव में तैनात शिक्षक शराब पीकर बच्चों को स्कूल पहुंचा था। उसे नशे में स्कूल के फर्श पर गिरा हुआ पाया गया। शराबी शिक्षक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें फर्श पर गिरा हुआ है। उसके आसपास स्कूल के छात्र खेलते दिखाई पड़ रहे हैं। सरगुजा जिला कलेक्टर विलाश भोसकर ने स्कूल में टल्ली होकर पहुंचे एक शिक्षक को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिया है।

बीईओ ने जारी किया सस्पेंशन का आदेश

लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया। बच्चों के परिजन और विभागीय अधिकारियों के अलावा बाहरी व्यक्ति के स्कूल परिसर के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर विलाश भोसकर ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story