बच्चों की मेहनत पर गुरुजी की अय्याशी : छेरछेरा में डंडा नाचकर बच्चों ने एकत्र किया धान, उसे बेचकर दारू पीकर सो गया शिक्षक

A teacher fell asleep after drinking alcohol in front of the children
X
बच्चों के सामने शराब पीकर सोया हुआ शिक्षक
कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड में शराबी शिक्षक ने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया।

विजय पांडेय- कांकेर। छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों के नए- नए कारनामें सामने आते रहते हैं। स्कूल के समय में कभी वे मुर्गा- भात खाने लगते हैं, तो कभी नशे में बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। अधिकारियों के द्वारा एक्शन लेने के बाद भी इनमें सुधार नहीं आता है। इसी कड़ी में कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड के प्राथमिक शाला पलाचुर से एक वीडियो सामने आया है। जहां शराबी शिक्षक ने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

शिक्षक रामकुमार कोमरा प्राथमिक शाला पलाचुर में पदस्थ है। वह रोज शराब के नशे में आता है। हद तो तब हो गई, जब इसने बच्चों के द्वारा छेरछेरा नृत्य कर इकट्ठा किये धान को बेचकर शराब पी लिया और उन्हीं के सामने स्कूल प्रांगण में सो गया। बताया जाता है कि, शिक्षक रामकुमार कोमरा रोज शराब के नशे में स्कूल आता है। मना करने के बाद भी, उसनें अपनी हरकतों को बंद नहीं किया है।

सरगुजा कलेक्टर ने लखनपुर में शराबी शिक्षक को किया सस्पेंड

वहीं सरगुजा जिले के लखनपुर जिला पंचायत के लब्जी गांव में तैनात शिक्षक शराब पीकर बच्चों को स्कूल पहुंचा था। उसे नशे में स्कूल के फर्श पर गिरा हुआ पाया गया। शराबी शिक्षक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें फर्श पर गिरा हुआ है। उसके आसपास स्कूल के छात्र खेलते दिखाई पड़ रहे हैं। सरगुजा जिला कलेक्टर विलाश भोसकर ने स्कूल में टल्ली होकर पहुंचे एक शिक्षक को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें... आंगनबाड़ी केंद्र में धर्म पाठ : ईसाई धर्म का ज्ञान देती वीडियो वायरल

बीईओ ने जारी किया सस्पेंशन का आदेश

लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया। बच्चों के परिजन और विभागीय अधिकारियों के अलावा बाहरी व्यक्ति के स्कूल परिसर के भीतर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर विलाश भोसकर ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story