याद किए गए जूदेव : पुण्यतिथि पर स्व. जूदेव को सीएम साय समेत भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

CM Sai paying tribute to late Dilip Singh Judev
X
स्व. दिलीप सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम निवास में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम निवास में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा सहित विधायक किरण देव, शिवप्रकाश, आजय जामवाल और पवन भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय श्री जूदेव का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि, उन्होंने मुझे राजनीति के क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुझे स्वर्गीय श्री जूदेव का बहुत स्नेह मिला और मैंने उनके जीवन यात्रा से बहुत कुछ सीखा है। वे चाहते थे कि, मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनूं। उनका आशीर्वाद फलित हुआ।

हमारी सरकार उनके दिखाए रास्ते पर अग्रसर

स्वर्गीय श्री जूदेव ने आजीवन आदिवासी समुदाय के हित की लड़ाई लड़ी। सनातन संस्कारों को बचाए रखने के लिए वे हमेशा समर्पित रहे। प्रदेश में हमारी सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए आदिवासी कल्याण और सुशासन स्थापित करने के लिए काम कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story