पत्रकार मुकेश हत्याकांड : 1241 पन्नों की चार्जशीट, चार आरोपी, 72 गवाह

Journalist Mukesh murder case, 1241 pages charge sheet, Bijapur court
X
Journalist Mukesh murder case
पत्रकार मुकेश चन्द्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार्जशीट बीजापुर कोर्ट में पेश कर दी है। एसआईटी ने 1241 पन्ने की चार्जशीट में 72 लोगों को गवाह बनाया है।

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चन्द्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार्जशीट बीजापुर कोर्ट में पेश कर दी है। एसआईटी ने 1241 पन्ने की चार्जशीट में 72 लोगों को गवाह बनाया है। चार्जशीट में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार, रितेश चन्द्रकार, दिनेश चन्द्रकार के अलावा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेक का नाम शामिल है, जो वर्तमान में जेल में है। एसआईटी टीम को लीड कर रहे एएसपी मंयक गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड की जांच के दौरान सीसीटीवी डीवीआर और भौतिक साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट पेश किया है। जिसमें 762 पन्नों का चालान और 479 पन्नों की केश डायरी शामिल है।

मामले की प्रारंभिक जांच में पता लगा था कि ठेकेदार सुरेश कद्रकार ने घटना के चार दिन पहले ही हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी। आरोप के मुताबिक मुकेश को अपने बाड़े में बुलाने के बाद उस पर रॉड से कई वार किया गए थे। हत्या के 48 घंटे बाद गूगल लोकेशन से पत्रकार मुकेश चन्द्रकार के भाई यूकेश चन्द्रकार व पुलिस की टीम ने चट्टानपारा का पता तलाश कर सेप्टिक टैंक की खुदाई में पत्रकार के शव को बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अभी जेल में हैं। मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्रकार को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी।

Murder accused
हत्या के आरोपी

न्यायालय में पेश की गई चार्जशीट
पत्रकार हत्याकांड मामले में एसआईटी ने मंगलवार को केस डायरी सहित 1241 का चार्ज शीट के साथ न्यायालय में पेश की गई है। एसआईटी टीम प्रभारी एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि विवेचना के दौरान चारों आरोपी सुरेश चन्द्राकर, दिनेश चन्द्रकार, रितेश चन्द्रकार व महेन्द्र रामटेके के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1), 238(क), 61(2) (क), 239, 249, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर अभियोग पत्र प्रस्तुत करते हुए आरोपियों के इस अमानवीय कृत्य के लिए अधिकतम दण्ड देने व्यायालय में मजबूती पैरवी की जाएगी।

ऐसे दिया गया था हत्याकांड को अंजाम
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्रकार 1 जनवरी 2025 की रात अचानक अपने घर के पास से गायब हो गया था। उसी रात सुरेश चन्द्रकार ने पूरी प्लानिंग के बाद बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश की हत्या अपने फार्म हाउस में कर शव को सेप्टिक टैंक में डालकर चुनवा दिया था। 2 जनवरी को मुकेश के भाई युकेश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 3 जनवरी की देर शाम मोबाइल (गूगल) लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्रकार के चट्टान पारा स्थित बाड़ा से मुकेश की बॉडी पुलिस ने बरामद की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story