पत्रकार हत्याकांड पर सियासत की दूसरी पारी : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है  

Journalist, Mukesh Chandrakar murder case,  Former CM Bhupesh Baghel,  Arun Sao corrupt
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या पर राजधानी रायपुर में सियासत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। अब इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल कूद पड़े हैं।

रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में अब सियासत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। पहले कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जवाब में भाजपा ने पीसीसी चीफ के साथ आरोपी इेकेदार की फोटो शेयर कर सवाल उठाए। इसके बाद पत्रकार की हत्या पर सियासत की दूसरी पारी शुरू कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने।

पूर्व सीएम ने लिखा है कि, अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है। अपने ट्वीट में भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर निशाना साधा है। उनहोंने लिखा कि, मैंने सोचा था मुकेश चंद्राकर को न्याय मिलने तक राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा।

bhupesh baghel tweet

लखमा से ED की पूछताछ को भी PWD से जोड़ा

उप मुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास PWD विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए कि, उनके PWD विभाग में बड़े सड़क घोटाले को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इसी PWD विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ED भेज दी गई। श्री बघेल यहीं नहीं रुकते, वे यहां तक लिखते हैं कि, सत्य यही है… और साबित भी हो रहा है कि- अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story