JCCJ कोर कमेटी की बैठक : चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे, अमित जोगी के नए निवास में होगी मीटिंग

File Photo
X
Amit Jogi
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तो अपनी रणनीति तय कर ली है। अब जनता कांग्रेस रणनीति तय करने का विचार कर रही है।

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तो अपनी रणनीति तय कर ली है। अब जनता कांग्रेस रणनीति तय करने का विचार कर रही है। इसके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। कोर कमेटी की बैठक में लोस चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।
बता दें, JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नए निवास में JCCJ कोर कमेटी की बैठक होने वाली है। इस खास मीटिंग में पार्टी के भविष्य को लेकर भी बातचीत की जाएगी।

बस्तर सीट पर नामांकन प्रक्रिया खत्म

चुनाव के लिए बस्तर सीट पर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है। वहीं दूसरे चरण के चुनावों के लिए गुरुवार यानी 28 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किये जायेंगे।

4 अप्रैल तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। जहां 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 8 अप्रैल तक प्रत्या शी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इन सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में शामिल 3 सीटों में राजनांदगांव सीट इस वक्तस हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने बीजेपी की टिकट पर सीटिंग एमपी संतोष पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं।

बस्तर सीट से 12 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

पहले चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तयर सीट शामिल है। वहां नामांकन जमा करने की समय सीमा समाप्तर हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार बस्त र सीट पर 12 अभ्यर्थियों ने कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज वहां नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story