जशपुर में बनेगी लाइब्रेरी : कलेक्टर और विधायक जमीन देखने पहुंचे, तैयार हो चुका है मॉडल

land inspection
X
विधायक और कलेक्टर ने जशपुर लाइब्रेरी निर्माण के लिए किया शासकीय भूमि का निरीक्षण
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में भव्य लाइब्रेरी निर्माण की दिशा में प्रशासन तेजी से आगे बढ़ रहा है। बन गया है मॉडल और अफसरों ने जमीन देखना भी शुरू कर दिया।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिला मुख्यालय में बनने जा रहे 500 सीटर लाईब्रेरी के लिए गुरुवार 8 अगस्त को स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण करने के लिए विधायक रायमुनी भगत और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर में बने नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर जशपुर में भी 500 सीटर लाईब्रेरी बनाने की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दी है। उसी निर्माण के लिए जशपुर शहर क्षेत्र के रणजीता स्टेडियम के पास, पुराना जशपुर क्लब, जिला संग्रहालय और टिकैतगंज रोड में स्थित सरकारी भूमि का अवलोकन कर जायजा लिया गया। विधायक एवं कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आर्किटेक्ट द्वारा पुस्तकालय निर्माण के लिए तैयार किया गया मॉडल डिजाइन का भी अवलोकन किया।

नालंदा परिसर की तर्ज पर होगा निर्माण

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सर्व सुविधायुक्त नालंदा परिसर की तर्ज पर पुस्तकालय के निर्माण के लिए मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप अभियंता नवीन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य कृपाशंकर भगत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने दी थी स्वीकृति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के युवाओं को नालंदा परिसर लाईब्रेरी के रूप में उपहार प्रदान किया है। उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों सहित जशपुर जिले के नगर पालिका परिषद जशपुर नगर अंतर्गत 500 सीटर और कुनकुरी में 200 सीटर लाईब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की है। इससे युवाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री मिलेगा। 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को नालेज बेस्ड सोसायटीश् यानी ज्ञान आधारित समाज के नाम से जशपुर जिले सहित प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लाइब्रेरी बनेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story