जशपुर का एक गोलीबाज पकड़ा गया : ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की नीयत से महिला को मारी थी गोली, दूसरे आरोपी की हुई पहचान

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जशपुर जिले के बटईकेला में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। एक आरोपी पकड़ा गया है, दूसरा अभी फरार बताया जा रहा है।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गोलीबारी और लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला में हुई लूट और हत्या के 1 आरोपी को पकड़ लिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी और इलाके का पुराना बदमाश रवि उरांव अभी फरार बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि, बटईकेला गांव में मौजूद एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी थी। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने 15 गांव के जंगल छान डाले, साथ ही क्षेत्र के 11 पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी कैमरे के भी फुटेज चेक किये गए। विगत दिनों में जेल से छूटे हुये आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुख्यात आरोपी रवि उरांव के संबंध में जानकारी पुलिस को मिली।

मुखबीर की सूचना काम आई

मुखबीर से मिली सूचना पर सायबर सेल के सहयोग से आरोपियों के सारे डाट को कनेक्ट करते हुये पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना में शामिल आरोपियों में से 1 रातू राम पुलिस के गिरफ्त में है वहीं दूसरा कुख्यात फरार रवि उरांव की सरगर्मी से तलाश जारी है।

कांसाबेल थाने में अपराध दर्ज

आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 309 (5), 332 (ख), 109, 103 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा कार्यवाही में शामिल अधिकार्य कर्मचारी के लिये नगद ईनाम की घोषणा की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story