पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोपी गिरफ्तार, बच्चों-औरतों के अश्लील वीडियो करता था अपलोड

child pornography
X
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ कार्रवाई
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान को सफलता मिलने लगी है। जशपुर जिले से एक आरोपी पकड़ा गया है।

खुर्शीद कुरैशी- जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जिले जशपुर के ग्राम खंटंगा के निवासी गिरेन्द्र कुमार यादव को पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के आरोपी ने जून 2022 में अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है।

आरोपी ने कबूला अपराध

पुलिस के अनुसार, साइबर टीपलाइन से प्राप्त जानकारी के आधार पर दुलदुला पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव खंटंगा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी गिरेन्द्र कुमार यादव ने अपराध स्वीकार करते हुए, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड भी पुलिस को सौंप दिया।

accused
चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोपी गिरफ्तार

संगीन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को साइबर टीपलाइन मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story