छत्तीसगढ़ में 'मिशन' मोड पर काम : बस्तर के अंदरूनी गांवों में पहुंच रहा नल से जल, ग्रामीण खुश

Jal Jeevan Mission, Water from tap, Bastar, Korli village, Bokhi village, jashpur news, chhattisgarh 
X
नल से घर-घर पहुंच रहा जल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में बस्तर के अंदरूनी गांवों तक सरकार की लाभकारी योजनाएं पहुंच रही हैं। जल जीवन मिशन ने बस्तर के अंदरूनी गांवों में विकास की नई कहानी लिखी है। हर घर नल से जल पहुंचने से ग्रामीणों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव हो रहा है। 

यामिनी पांडे- रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में बस्तर के अंदरूनी गांवों तक सरकार की लाभकारी योजनाएं पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में इंद्रावती नदी के किनारे, पहाड़ों की तलहटी में बसे 42 घरों वाले कोरली गांव में जल जीवन मिशन ने विकास की नई कहानी लिखी है। दुर्गम घाटियों और कच्चे रास्तों के बीच बसे इस गांव में पहले ग्रामीण अपनी दैनिक जरूरतों के लिए नदी और हैंडपंप के पानी पर निर्भर थे। बारिश के मौसम में गंदे पानी के उपयोग से स्वास्थ्य समस्याएं आम थीं।

गांव की 203 लोगों की आबादी, जिनका मुख्य व्यवसाय खेती-किसानी और वनोपज संग्रहण है, अब इस योजना से लाभान्वित हो रही है। कोरली के सरपंच केशवलाल मौर्य ने बताया कि, हर घर में समान रूप से नल कनेक्शन के जरिए शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इससे न केवल महिलाओं का जीवन आसान हुआ है, बल्कि अब उन्हें खेती-किसानी और वनोपज संग्रहण के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा।

योजना से हमारी जिंदगी में हो रहा सकारात्मक बदलाव- ग्रामीण

गांव की महिला तुलसी ने बताया, पहले हमें नदी से पानी लाने के लिए कच्चे रास्तों पर जोखिम उठाना पड़ता था। बारिश के दिनों में मिट्टी पर फिसलने का डर हमेशा बना रहता था। अब हर घर में नल से शुद्ध पानी मिल रहा है। यह हमारी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव है। सरपंच मौर्य और ग्रामीणों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जल जीवन मिशन ने गांव में खुशहाली का नया दौर शुरू किया है। यह पहल न केवल स्वास्थ्य, बल्कि सामाजिक और आर्थिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव ला रही है।

बोखी में भी जल जीवन मिशन का काम हुआ पूरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर नगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ‘हर घर जल’ योजना से लोगों के घर तक नल के माध्यम से जल मिल रहा है। इसी कड़ी में फरसाबहार विकासखंड का ग्राम बोखी हर घर जल श्रेणी में शामिल हो गया है। ग्राम बोखी जशपुर जिला मुख्यालय से 77 कि.मी. दूरी पर है। जहां जल जीवन मिशन का काम पूरा हो चुका है। गांव में 5 उच्च स्तरीय जलागार स्थापित हैं, जिसकी क्षमता कुल 50,000 लीटर है और कुल 230 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा सभी ग्रामीणों के घरों तक पानी दिया जा रहा है। घर तक नल के माध्यम से जल मिलने से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

Work of Jal Jeevan Mission completed in village Bokhi
ग्राम बोखी में पूरा हुआ जल जीवन मिशन का काम

पीने का साफ पानी मिलने से हो रहा लाभ

योजना से लाभ ले रहे हितग्राही प्रहलाद साय ने बताया कि, गांव में जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण पानी के लिए हैण्डपंप और कुंआ पर निर्भर थे। अब जल जीवन मिशन के गांव में आने के बाद पानी की समस्या खत्म हो गई क्योंकि हर घर में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन लगा हुआ है। जिससे गांव में सभी के घरों में नल से शुद्ध पेयजल मिल रहा है और अब सभी ग्रामीण खुश हैं।

इसे भी पढ़ें : पहाड़ी गांव गहन्दर में पहुंचा हर घर नल से जल : छत्तीसगढ़ सरकार की पहल रंग लाई, गांव में छाई खुशहाली

समय बचने से महिलाओं को हुआ लाभ

जल जीवन मिशन से महिलाएं बहुत लाभांवित हो रही हैं। महिलाओं को हैंडपंप और कुओं से पानी लाने में काफी समय लगता था। हर घर नल के जरिए जल पहुंचने से महिलाओं का समय बच रहा है जिसे वे दूसरे कामों में लगा रही हैं। पहले पानी के कारण बारिश में ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता था अब साफ पानी मिलने से उनकी बड़ी समस्या हल हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story