मिलने लगा हर घर में नल से जल : कुरदी के ग्रामीणों ने सरकार का जताया आभार

Jal-jeevan mission, Kurdi Villagers,  PM Modi, CM Vishnu Dev Sai
X
जल-जीवन मिशन से ग्राम पंचायत कुरदी में ‘हर घर जल‘ पहुंच रहा है
भाजपा की सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभी प्रदेशवासियों को तेजी से मिलने लगा। सीएम विष्णुदेव साय इन योजनाओं क्रियान्वयन की स्वयं मानिटरिंग भी करते हैं।

चंद्रकांत शुक्ला- रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में तेजी से लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत मानिटरिंग भी करते हैं। इसी क्रम में गर्मियों के दिनों में पेयजल की विकट समस्या से जूझते ग्राम कुरदी के निवासियों को अब जल-जीवन मिशन के बेहतर संचालन के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन प्रदान कर शुद्ध पेयजल की सुविधा दी जा रही है, जिससे ग्रामीण बेहद खुश हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि, ग्राम पंचायत कुरदी में ‘हर घर जल‘ रेटरोफिटिंग योजना के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण किया और पाइपलाइन का विस्तार किया। इस योजना के माध्यम से अब हर घर में प्रतिदिन सुबह और शाम शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

jal-jeevan mission
नल से शुद्ध जल मिलने पर गांव की महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं

अब घर के पास मिल रहा है पर्याप्त और शुद्ध पानी

ग्राम पंचायत के सरपंच श्री संजय कुमार साहू ने बताया कि पहले ग्राम में पानी की कमी की वजह काफी समस्या थी। कई बार अन्य गांवों से टैंकरों के माध्यम से पानी मंगवाया जाता था। अब जल-जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर में पानी पहुँच रहा है। ग्राम कुरदी महिलाएं जैसे श्रीमती रूपा बाई साहू और हीरा बाई ने बताया कि, पहले उन्हें हैंडपंप से पानी लाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन अब घर में नल लगने से उन्हें पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है, जिससे उनका जीवन बहुत आसान हो गया है।

ग्रामीणों ने पीएम और सीएम साय का जताया आभार

प्राथमिक शाला कुरदी की प्रधानपाठक श्रीमती खिलेश्वरी साहू ने बताया कि, स्कूली बच्चों को जल संरक्षण और इसके बेहतर उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इससे बच्चों और ग्रामीणों में जल बचाने की समझ विकसित हुई है। आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका श्रीमती वैजंती ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी में भी अब नल से शुद्ध पेयजल मिल रहा है, जिससे बच्चों के पेयजल, भोजन पकाने और किचन गार्डन के लिए पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्राम कुरदी के सभी ग्रामीणों ने जल-जीवन मिशन के तहत हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलने और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story