सिंहदेव पहुंचे जगदलपुर : बोले- पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा, कार्यकर्ताओं के भरोसे जीता जाता है चुनाव

Former Deputy CM TS Singhdev
X
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जगदलपुर में कहा कि, हाई कमान जो निर्देशित करेगा, उसका पालन करने के लिये हम तैयार हैं। अब तक पार्टी ने जो- जो जिम्मेदारी दी है, उंसको ईमानदारी से निभाता आया हूं। 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बुधवार को जगदलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि, हाई कमान जो निर्देशित करेगा, उसका पालन करने के लिये हम तैयार हैं। अब तक पार्टी ने जो- जो जिम्मेदारी दी है, उसको ईमानदारी से निभाता आया हूं। सबको लेकर चलना ही प्रमुख होता है और कार्यकर्ताओं के भरोसे ही कोई भी चुनाव जीता जाता है।

निकाय चुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जिसकी सरकार रहती है, वही चुनाव भी जीतता है। पिछले कांग्रेस सरकार के दौरान भी यही हुआ था। ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ईवीएम से चुनाव पक्ष में नही है। इसके लिए उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव का भी उदाहरण देते हुए कहा कि, वहां भी बैलेट से ही चुनाव होता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर सवाल करने पर कहा कि आलाकमान जो भी जिम्मेदाई देगा उसे निभाया जाएगा।

नेता फालतू की बयानबाजी से बचें

अंबिकापुर में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत भी आगामी चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ने का बयान बयान दिया था। टीएस सिंह देव ने साफ कहा है कि पार्टी के नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए और अपनी बात फोरम में रखना चाहिए। इस प्रकार का बयानबाजी करना उचित नही है। एयरपोर्ट से पूर्व महापौर जतिन जयसवाल के वाहन में सवार टीएस बाबा राजमहल के लिए रवाना हो गए।

बैज को हटाए जाने अटकलें की तेज

आपको बता दें कि, हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर लगातार पार्टी में बयानबाजी शुरू हो गई है। लगातार पीसीसी चीफ दीपक बैज को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक के बयान सार्वजनिक होने के बाद पीसीसी चीफ बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story