IIT को मिला नया भवन : पीएम मोदी ने वर्चुअली किया भिलाई के आईआईटी परिसर का लोकार्पण 

CM Vishnudev Sai reached Bhilai to attend the program.
X
सीएम विष्णुदेव साय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिलाई पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी ने भिलाई में आईआईटी के नवनिर्मित स्थाई परिसर का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय भिलाई पहुंचे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअली भिलाई के आईआईटी के नवनिर्मित स्थाई परिसर का लोकार्पण किया साथ ही घोषणाएं भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू से भिलाई के आईआईटी के स्थाई कैंपस और कवर्धा और कुरुद स्थित केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण किया। सीएम विष्णु देव साय इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिलाई पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि, आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी। इसके निर्माण का कार्य आठ जुलाई 2020 को आरंभ हुआ। आईआईटी भिलाई का परिसर 400 एकड़ में फैला है। आरंभिक रूप से इसके निर्माण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1090 करोड़ 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। बिल्डिंग में लेक्चर हाल, सेमिनार रूम, क्लास रूम आदि बनाये गये हैं। भिलाई आईआईटी में निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गये हैं।

उषा योजना का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी आज उषा योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत के विश्वविद्यालय, विद्यालय का उन्नयन किया जायगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालय, विद्यालय योजना में शामिल है। आप एक कदम सीएम चलेंगे तो तीन कदम पीएम चलेंगे। आपकी मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story