IED ब्लास्ट की चपेट में आए जवान : दो घायलों को इलाज के लिए भिजवाया, इलाके में सर्चिंग जारी

IED blast, Jawan Injured, search operation, secutity forces, Narayanpur chhattisgarh news
X
प्रतीकात्मक चित्र
नारायणपुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से डीएसपी डॉ. प्रशांत देवांगन सहित एक जवान घायल हो गए। दोनो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से डीएसपी डॉ. प्रशांत देवांगन सहित एक जवान घायल हो गए। डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम अबूझमाड़ के जंगलों में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी।

मिली जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर डीआरजी और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम अबूझमाड़ के जंगलों की तरफ रवाना हुई। गुरूवार सुबह करीब 3 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से डीएसपी डॉ. प्रशांत देवांगन सहित एक जवान घायल हो गए। दोनों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया।

जारी है सर्च ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि, अधिकारी और जवान की आंखों में धूल-मिट्टी चली गई है। साथी जवानों ने उन्हें इलाज के लिए भिजावाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की हालत सामान्य है। वहीं इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story