होटल और ढाबों पर रेड : देर रात बैठकर छलका रहे थे जाम, शराब परोसने वालों पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

accused
X
देर रात शराब पीने वालों पर की गई कार्रवाई
 बलौदाबाजार पुलिस ने देर रात तक शराब परोसने वाले होटल- ढाबा संचालकों पर बड़ी रेड मारकर कार्रवाई की। अलग- अगल जगहों से लगातार शिकायत मिल रही थी। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान शहर में देर रात तक शराब परोसने वाले होटल और ढाबों में दबिश दी। वहीं मौके पर देर रात बैठकर शराब पीने वालों और संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इन जगहों में देर रात तक शराब पिलाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया।

बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई। इस दौरान 40 लोगों के ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। देर रात तक होटल- ढाबों संचालक शराबियों को बैठाकर शराब परोसने का काम कर रहे थे। जिसकी लगातार पुलिस को शिकायत भी मिल रही थी।

इसे भी पढ़ें....देवर ने की भाभी की हत्या : पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट

accused
इन पर की गई कार्रवाई

40 जगहों पर की गई कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान कसडोल थाना के 2 जगहों पर, गिधपुरी 1, पलारी 4, भाटापारा ग्रामीण 3, भाटापारा शहर 3, लवन 5, सिमगा 3, सिटी कोतवाली 19 होटल और ढाबा संचालकों और शराबियों पर कार्रवाई की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story