देवर ने की भाभी की हत्या: लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे दोनों, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

cg crime news
X
होली में अपराधी बेलगाम: धरसींवा इलाके में जगह-जगह हुई वारदातें.
अंबिकापुर में देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया है। 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। जहां के एक देवर ने अपनी ही भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी देवर ने डंडे और पत्थर से सिर में वार कर मौत के घाट उतार दिया। पति को छोड़कर मृतका मानकुंवर पिछले 4 महीनों से देवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

दरअसल, यह पूरा मामला कुन्नी चौकी क्षेत्र का है। जहां के तेंदूघाट मोहल्ले में देवर विष्णु दास और भाभी मानकुंवर लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस होती रहती थी। आरोपी विष्णु दास शराब पीकर मानकुंवर से मारपीट करने लगा था। घटना वाले दिन भी आरोपी देवर शराब पीकर घर पहुंचा था। जिसके डर से महिला घर छोड़कर भाग रही थी। इसी दौरान तभी आरोपी देवर ने डंडे और पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

इसे भी पढ़ें....गांव में आ धमका हाथी : जमकर मचाया उत्पात

आरोपी हुआ फरार
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी देवर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी देवर की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story