छत्तीसगढ़ में बनेगा महिलाओं के लिए हाॅस्टल : वर्किंग वूमन्स के रहने खाने की होगी व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी की राशि

working woman
X
छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे हाॅस्टल
छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं के लिए 202 करोड़ की लागत से  6 हाॅस्टल बनाए जाएंगे। जिनमें से तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल रायपुर में बनेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं के लिए 6 हाॅस्टल बनाए जाएंगे। इसके लिए केन्द्र के महिला एवं बाल विकास विभाग ने 202 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इनमें राजधानी में तीन के साथ ही नवा रायपुर में सेक्टर-16 में एक और बिलासपुर और सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी को दो हॉस्टल के लिए राशि दी गई है।

रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए लगभग 48 करोड़ रुपए की लागत से तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस हॉस्टल की योजना वर्ष 2024 में केंद्र शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र सरकार ने 24 फरवरी को इस प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है। नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया कि, 250-250 बेड के इस हॉस्टल के बनने से कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवासीय सुविधा सस्ती दर पर मिलेगी।

सर्वसुविधा युक्त होगा हॉस्टल

तीनों हॉस्टल तीन माले की होगी। इनमें से प्रत्येक हॉस्टल में 250-250 बेड का इंतजाम किया जाएगा। हॉस्टल के कमरे डबल बेडरूम वाले होंगे और उसमें अटैच वासरूम रहेगा। कोशिश रहेगी कि सभी हॉस्टल में मेस की सुविधा रहे, जिससे कामकाजी महिलाओं को नाश्ता और खाने के लिए बाहर न जाना पड़े। ये हॉस्टल रिहायशी इलाकों में ही बनाए जाएंगे। जिससे महिलाओं को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

एक साल के अंदर तैयार करने की होगी कोशिश -आयुक्त

आयुक्त ने कहा है कि, प्रक्रियाओं को तेज करते हुए इन हॉस्टल को एक साल के अंदर तैयार करने की कोशिश की जाएगी। तीनों हॉस्टल की निर्माण एजेंसी निगम रहेगा और इसका संचालन और संधारण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर किया जाएगा। लगभग 10 हजार महिलाएं कर रही काम रोजगार कार्यालय से अनुसार राजधानी में लगभग 10 हजार महिलाएं बाहर से आकर सरकारी विभागों में कार्यरत हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story